औरंगाबाद, जनवरी 20 -- जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। पहली घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर हाइवा से टकरा गई। इसमें बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों में नवीनगर निवासी प्रमोद मेहता के पुत्र रंजन कुमार, संजय मेहता की पुत्री संध्या कुमारी और झारखंड के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुआड़ा गांव निवासी नीतीश कुमार शामिल हैं। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों ने बताया कि वे दोस्त हैं और पार्क घूमने आए थे। लौटते समय तेज गति में बाइक चला रहे थे और हाइवा के अचानक ब्रेक लगाने से टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। दूसरी घटना देव थाना क्षेत्र के दधपा गांव के समीप ह...