लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- पलिया भीरा रोड दो अलग-अलग हुईं दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गई जबकि महिला सहित छह सवार घायल हो गए। घायलों को पलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चार घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पलिया भीरा रोड पर स्थित कचनारा गांव के पास मंगलवार की देर शाम पलिया से पूरनपुर के अपने गांव शेरपुर जा रहे बाइक चालक की बाइक खड़ी बैलगाड़ी में जा घुसी। दुर्घटना के बाद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल में लाया गया, जहां डाक्टरों ने 44 वर्षीय सलीमुद्दीन पुत्र नजमुद्दीन निवासी शेरपुर कलां थाना पूरनपुर को मृतक घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर घायल साथी गब्बर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पुलि...