बहराइच, अप्रैल 10 -- बहराइच/महसी। दो अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना फखरपुर इलाके में हुई जहां पैदल जा रहे एक राहगीर को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना में डम्पर ने अधेड़ को रौंद दिया उनकी भी घटनास्थल पर मौत हो गई। दोनों शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेजा गया है। हुजूरपुर कैसरगंज मार्ग पर हुजूरपुर चौराहे से लगभग आधा किमी आगे तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से पैदल जा रहा युवक घायल हो गया। टकराकर पलटी बाइक के चलते चालक भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस मंगवाकर एक घायल को प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मौत हो गई। कलहंसपुरवा निवासी 32 वर्षीय विवेक सिंह पुत्र हरिवंश बहादुर को टक्कर मार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। ज...