आदित्यपुर, दिसम्बर 17 -- ग़म्हरिया। टाटा-कांड्रा मार्ग पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। यह घटना बीती रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र के घोड़ा बाबा धार्मिक स्थल के समीप की है। बताया गया कि सोमवार को रात्रि के करीब साढ़े 10 बजे कार और कंपनी बस में टक्कर के बाद दोनों वाहनों के चालक और सवार आपस में भिड़ गए और जमकर हाथपाई हुईं। इस घटना में बस और कार के शीशे को तोड़ दिया गया। घटना की सूचना के बाद पहुंची आदित्यपुर थाना की पुलिस ने दोनों पक्षों को नियंत्रित किया। इस मार्ग पर करीब एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। इस घटना में करीब चार-पांच लोग घायल हो गए। घायलों का सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया। इधर डीवीसी मोड़ के समीप रात करीब 11 बजे मंगलम सिटी निवासी का कार सड़क किनारे खड़े टेलर से टकरा गया। इस घटना में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो ...