कन्नौज, फरवरी 6 -- गुरसहायगंज। कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थान पर हुई मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में नगर के मोहल्ला अशोक नगर निवासी साहिल पुत्र साबिर ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसे कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इसके अलावा ग्राम टेरारब्बू निवासी अहिवरन ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि चार फरवरी को गांव के मनीष आदमी ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की। बचाने आए उसके पुत्र राज को भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...