मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाने की पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर करीब 50 लीटर देसी शराब जब्त की है। हालांकि, दोनों कार्रवाई के दौरान धंधेबाज वहां से भाग निकला। बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली की दिघरा रामपुर साह गांव में रोहित पासवान और उसकी बेटी रंगीला देवी देसी शराब की खरीद बिक्री कर रही है। उसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब जब्त की। इसके बाद पुलिस ने मझौलिया बसवारी टोला में छापेमारी कर लखिन्द्र पासवान और गोविंद राम के ठिकानों पर छापेमारी कर 35 लीटर देसी शराब जब्त की। थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मामले में फरार चारों धंधेबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...