औरंगाबाद, अप्रैल 29 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से अवैध चुलाई शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई थानाध्यक्ष दानी प्रसाद के नेतृत्व में की गई। हमीदनगर उपहारा बराज क्षेत्र में छापेमारी कर पांच लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद की गई। मौके से प्रभु चौधरी को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई एसआई मधुबनी कुमारी के नेतृत्व में की गई थी। गड़ेरी मुहल्ला में 34 पाउच में कुल 6.8 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई। इस मामले में श्याम नारायण को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी का नेतृत्व एसआई रितेश कुमार ने किया। प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...