सुल्तानपुर, नवम्बर 3 -- दोस्तपुर, संवाददाता थाना क्षेत्र के छीतेपट्टी बाजार में रविवार देर रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। पहली घटना में भीखीपुर निवासी विपिन वर्मा व आदित्य कुमार बाइक से जा रहे थे, तभी अचानक सामने आई नीलगाय से उनकी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों को हल्की चोटें आईं। वहीं दूसरी घटना में खालिसपुर दुर्गा खरिका निवासी सौरभ पाल व करन निषाद की बाइक छुट्टा जानवर से टकरा गई। इसमें दोनों को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों का दोस्तपुर में प्राथमिक उपचार कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...