औरंगाबाद, अप्रैल 17 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी कुआं के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर हुई सड़क दुर्घटना में माली थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी महेंद्र पासवान का 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार घायल हो गया। नीरज जीविका समूह से जुड़े फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कंपनी इमामगंज में काम करता है। शादी समारोह में भाग लेने घर आया था। वापस इमामगंज जा रहा था। रानी कुआं के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रशासन के सहयोग से उसे इलाज के लिए मदनपुर पीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां से भी उसे डॉक्टरों ने हायर हेल्थ सेंटर रेफर कर दिया है। इधर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा मोड़ के समीप हुई दुर्घटना में सिमरा थाना क्षेत्र कर बैरांव निवासी मो जहीर का पुत्र मो ...