जामताड़ा, दिसम्बर 19 -- दो अलग-अलग मामला दर्ज नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर थाना में पीसीआर के तहत दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। जिसमें पहला मामला नारायणपुर थाना में कांड संख्या 141/2025 के तहत दर्ज किया गया है। जिसमें थाना क्षेत्र के तुंबादहा निवासी रज्जाक अंसारी की पत्नी तजबानू बीबी ने अपने ही गांव के महताब अंसारी उर्फ बड़का पर मारपीट एवं धमकी देने का आरोप लगाई है। वहीं दुसरा मामला नारायणपुर थाना में कांड संख्या 142/2025 के तहत दर्ज किया गया है। जिसमें थाना क्षेत्र के मुंगियामारनी (तुंबादहा) निवासी महताब अंसारी उर्फ बड़का ने अपने ही गांव के रज्जाक अंसारी की पत्नी तजबानू बीबी एवं एक अन्य नामजद पर एकमत होकर मारपीट करते हुए धमकी देने तथा सामान ले लेने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...