संभल, अगस्त 7 -- बहजोई रोड व गांव मझावली के निकट हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना बनियाठेर के गांव आटा निवासी विशाल पुत्र सोमपाल बुधवार की शाम गांव से चंदौसी बाइक से सब्जी लेने आ रहा था । जबकि रोहित पुत्र रामवीर निवासी मौलागढ़ चंदौसी बाजार करके घर जा रहा था । दोनों की बाइकों की बहजोई रोड एएम वर्ल्ड के मोड पर भिड़ंत हो गई। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उपचार के बाद दोनों कोजिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं उधर सारस्वत गुप्ता पुत्र आशीष गुप्ता निवासी मोहल्ला बादशाह वाली गली बहजोई चंदौसी रिश्तेदारी में आया था। बाइक सवार आशीष बुधवार की शाम 7 बजे लौटते समय बहजोई रोड मझावली के पास आवारा...