चतरा, अक्टूबर 31 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज में गुरूवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना हंटरगंज थाना क्षेत्र के भोजपुरी गांव में घटी। जिसमें भोजपुर गांव के बांझी टोला स्थित एक तालाब से गुरुवार को पुलिस ने एक शव को बरामद किया है। शव की पहचान भोजपुर गांव के 45 वर्षीय जितेंद्र यादव के रूप में हुई है। जितेंद्र यादव मंगलवार की शाम से अपने घर से निकला हुआ था, जो वापस घर नहीं लौटा। परिजन खोजबीन में जुटे हुए थे। इसी दौरान गुरुवार को उसका शव तालाब में पानी के उपर ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी प्रभात कुमार सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया। शंका जाहिर किया जा रहा है कि युवक शौच के लिए तालाब के पास ...