बिजनौर, मई 30 -- बुधवार रात सड़क दुर्घटना में मारे गए दोनों व्यक्तियों का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। एक साथ दो अर्थी उठने से गांव का माहौल भी गमगीन हो गया। विदित हो कि एक शादी समारोह में बाइक से जाते समय गांव भिक्कावाला निवासी सुरेश व मुन्ने की बाइक को कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई थी। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के भाई कृष्णपाल ने कार सहित अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...