बेगुसराय, सितम्बर 6 -- छौड़ाही। थाना क्षेत्र के कुरना बहियार (बरैपुरा) से छौड़ाही पुलिस ने शनिवार की सुबह छापेमारी में आठ लीटर देसी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ चंदन कुमार पेसर तेजो सहनी, ग्राम बागोपुर थाना रोसड़ा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, फरार वारंटी परोरा निवासी फूलचंद साह पेसर चरित्र साह को गिरफ्तार किया गया और दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...