सहरसा, अक्टूबर 6 -- सहरसा। सदर थाना द्वारा झपडा टोला निवासी शशि कुमार व कुन्दन कुमार को 800 एमएल प्रतिबिंबित कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस संबंध में सदर थाना कांड दर्ज कर दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी गिरफ्तार: सत्तर कटैया। बिहरा थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। बिहरा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा ने बताया कि गिरफ्तार युवक पंचगछिया निवासी भोला कुमार को आवश्यक पुछताछ के बाद न्यायालय भेज दिया गया है। मालूम हो कि दो दिन पूर्व पंचगछिया गांव से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा लिया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...