भागलपुर, मई 7 -- दो फरवरी को झंडापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती का अपहरण किया गया था। उसको लेकर युवती के पिता ने झंडापुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इधर झंडापुर पुलिस ने चार अप्रैल की रात में रांची के किशोरगंज कुम्हार टोला से युवती को बरामद किया। वहीं मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर बयान के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं दूसरे मामले में मंगलवार को अपहृता को नवगछिया रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...