भागलपुर, जून 19 -- नवगछिया। निज संवाददाता। 28 मई को थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत हुई एक नाबालिग लड़की को बुधवार खरीक पुलिस ने खरीक बाजार से बरामद कर लिया। इसके साथ ही घटना के नामजद आरोपी शुभम कुमार और उसका भाई सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक जून को थाना क्षेत्र के ही एक गांव से अपहृत नाबालिग लड़की को भी एनएच-31 स्थित खरीक चौक से बरामद कर लिया। साथ ही घटना के नामजद अंकुश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...