बिजनौर, फरवरी 20 -- प्रभारी निरीक्षक नजीबाबाद के नेतृत्व में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधी एटीएम में पैसे निकालने आए लोगों को झांसे में लेकर एटीएम कार्ड बदल कर रूपये उड़ा लेते थे। उनके पास से 57 अलग अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए गए। कोतवाल जयभगवान सिंह ने बताया कि नजीबाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान बैकी उर्फ सुरेन्द्र उर्फ सुलेन्द्र पुत्र सुंदर निवासी ससिया कालोनी देवकली थाना फरधान जनपद लखीमपुर खीरी हाल निवासी बैरियर नम्बर 06 बहादराबाद जनपद हरिद्वार एवं अजय कुमार पुत्र सतीश निवासी ससिया कालोनी देवकली थाना फरधान जनपद लखीमपुर खीरी को तमंचे, फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक और कई बैंको के 57 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया। मदद के नाम पर बदल लेते थे ...