पलामू, अक्टूबर 4 -- मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में सात जनवरी को गैंगवार मामले में पलामू सेंट्रल जेल में बंद अमित साव एवं रामगढ़ जेल में बंद सुनील धोबी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी पुलिस कर रही है। इस गैंगवार में दो लोगों की हत्या हुई थी। अब तक छह अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि 22 सितंबर को अमित साव ने पलामू की अदालत में आत्मसमर्पण किया है जबकि 18 सितंबर को सुनील धोबी को पतरातू से गिरफ्तार कर रामगढ़ जेल में रखा गया है। गरदा गांव में गैंगवार में कुख्यात अपराधी भरत पांडेय एवं दीपक साव को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दोहरे हत्याकांड मामले में मृतक के परिवार की ओर से कोयलांचल के पांडेय गिरोह के 11 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई थी।

हिंदी...