अयोध्या, जुलाई 10 -- अयोध्या, संवाददाता। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के निर्देशन में रौनाही थाना के दो अपराधियों को दुराचारी घोषित करते हुए उनके आपराधिक इतिहास के आधार पर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई। दुराचारी घोषित किए गये अपराधियों में एराज खान पुत्र शेख सिराज निवासी मोहल्ला नाला व दद्दन पुत्र मो. हनीफ निवासी शेखपुर जाफर शामिल है। एराज के उपर विभिन्न थानां में पांच व द्दन के उपर आठ मुकदमें दर्ज है। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...