आरा, अक्टूबर 13 -- आरा, संवाददाता। अधिवक्ता पृथ्वीनाथ शर्मा और दिनेश प्रसाद का निधन हो जाने से सोमवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता हॉल में शोकसभा की गई। संचालन महासचिव मनमोहन ओझा ने किया। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से अपने को अलग रखा। वहीं दूसरी ओर प्रधान जिला जज पुरुषोत्तम मिश्र की अध्यक्षता में शोकसभा की गई। न्यायिक पदाधिकारी, पीपी राणा प्रताप सिंह, जीपी रामधनी भारती, अधिवक्ता सरदार वीरेंद्र कुमार सिंह, बिहार बार काउंसिल सदस्य पन्नग त्रिपाठी, अधिवक्ता विष्णुधर पांडेय, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोरखनाथ मिश्रा समेत कई लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...