मुरादाबाद, सितम्बर 29 -- मुरादाबाद। डेंगू और मलेरिया की दृष्टि से संवेदनशील माने गए 137 गांवों में सफाई अभियान जारी है। पंचायत विभाग की 137 टीमें इस कार्य में जुटी हैं। इसके तहत पांचवें दिन तक करीब 1500 कुंतल कचरा साफ किया जा चुका है। दो कुंतल कचरा हर गांव से निकल रहा है। 1300 से अधिक कर्मचारी अभियान में जुटे हैं। दो अक्तूबर तक वृहद अभियान चलेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि चयनित ग्राम पंचायतों की नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फॉगिग कराया जा रहा है। सोमवार को जनपद की 128 संवेदनशील पंचायतों में सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग कराया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...