बस्ती, दिसम्बर 28 -- बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। कलवारी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। एक अदद चोरी की बाइक इनके पास से पुलिस ने बरामद किया है। थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दुबौली-रामजानकी मार्ग मोड़ पर शनिवार को जांच के दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा। पकड़े गए लोगों से हुई कड़ाई से पूछताछ में यह मालूम हुआ कि दोनों अंतर्जनपदीय बाइक चोर हैं। इनकी पहचान अभिषेक निगम निवासी ग्राम तिसाह थाना कलवारी व रियाज चुड़िहार निवासी ग्राम मदनपुरा थाना कप्तानगंज के रूप में हुई है। सीओ संजय सिंह ने कलवारी थाने पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गश्त के दौरान भेड़िया-दुबौली मार्ग की ओर से आ रही एक संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर बाइक सवार दोनों...