अंबेडकर नगर, जुलाई 22 -- टांडा। नगर क्षेत्र के मोहल्ला कस्बा पश्चिम निवासी नसीम परवेज की पुत्री दोहा खान ने यूजीसी नेट 2025 की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। राजनीति विज्ञान से पीएचडी के लिए चयनित होने वाली दुआ खान को यूजीसी नेट परीक्षा में 93.59 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है। दोहा ने प्राथमिक शिक्षा कॉस्मोपोलिटन स्कूल से हासिल की। इसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट की शिक्षा हासिल कर घर पर ही मोबाइल से ऑनलाइन तैयारी कर रही थी। इस बीच उन्हें यह सफलता मिली है। लोगों ने दोहा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...