लखनऊ, जून 27 -- इम्यूनोथेरेपी व रेडियोथेरेपी से करेंगे कैंसर का इलाज -फेफड़े, सर्वाइकल, मलद्वार के कैंसर में फायदेमंद लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अब दोहरे हमले से कैंसर हारेगा। इम्यूनोथेरेपी व रेडियोथेरेपी के कॉकटेल से कैंसर की छिपी कोशिकाएं का खात्मा हो सकेगा। यह निष्कर्ष लोहिया संस्थान के शोध में आया है। यूरोपियन सोसाइटी ऑफ मेडिकल आंकोलॉजी व यूरोपियन सोसाइटी ऑफ रेडिएशन आंकोलॉजी ने मिलकर अध्ययन किया। जिसे यूरोपियन जनरल रेडियोथेरेपी एंड आंकोलॉजी ने मान्यता दी है। कैंसर का इलाज तीन विधियों से होता है। इसमें दवा, रेडियोथेरेपी और सर्जरी शामिल हैं। लोहिया संस्थान व जोधपुर एम्स में रेडियोथेरेपी विभाग के डॉक्टरों ने दुनिया के प्रतिष्ठित जर्नलों का अध्ययन किया। करीब दो साल तक इम्यूनोथेरेपी, टारगेटेडथेरेपी के साथ रेडियोथेरेपी देने के फायदे और नुकसान ...