रुद्रपुर, अप्रैल 28 -- 29 आरडीपी 43पी- सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस में सुरेंद्र सिंह से परिजाने ने शोक संवेदना व्यक्त की। 29 आरडीपी 44पी- सोमवार तड़के घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेसिंक टीम ने मौका-मुआयना किया। 29 आरडीपी 45पी- पिता गुरमेज सिंह और छोटे बेटे मनप्रीत सिंह की एक साथ खिचाई हुई फोटो। 29 आरडीपी 46पी- सोमवार को घटनास्थल पर पहुंच कर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पीड़ित सुरेंद्र सिंह से घटना की जानकारी ली। 29 आरडीपी 47पी, 48पी- जेसीबी से दुकान की दीवार तोड़ने की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैंद हुई। 29 आरडीपी 49पी- रविवार देर रात आरोपी की इस दुकान की दीवार तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...