गाज़ियाबाद, मई 14 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के लोगों ने नगर निगम का कर और जीडीए का अनुरक्षण शुल्क वसूलने का विरोध किया है। लोगों ने शासन को शिकायत भेजी है। कहा कि वे दोहरे कर का भुगतान नहीं करेंगे। इंदिरापुरम की आम्रपाली विलेज सोसाइटी में रहने वाले राकेश कुमार ने मुख्य सचिव को शिकायत भेजी है। उन्होंने कहा कि 20 साल से इंदिरापुरम के लोग नगर निगम को संपत्ति कर और 12 साल से जीडीए को अनुरक्षण शुल्क दे रहे हैं। सितंबर 2024 में जीडीए ने इंदिरापुरम नगर निगम को हैंडओवर कर दिया। तीन माह बाद ही नगर निगम ने जल व सीवर कर का पूरे साल का बिल भेज दिया। जीडीए पहले ही पूरे साल का अनुरक्षण शुल्क वसूल चुका है। एडवोकेट वीएन सिंह का कहना है कि जनवरी में ही नगर निगम ने जीडीए के बकाया शुल्क के भी भुगतान के लिए नोटिस भेज दिया है, जबकि यह शुल्क गलत तरीके से लगा...