हाथरस, अगस्त 10 -- हाथरस। शनिवार को जहां शहर में रक्षाबंधन की रौनक चारों ओर दिखाई दे रही थी वहीं सुबह से ही मिठाई की दुकानों पर घेवर खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने जमकर घेवर की खरीदारी। इस बार घेवर के दाम हाई होने के बाद भी लोगों ने इसे खरीदने में कंजूसी नहीं दिखाई। रक्षाबंधन पर घेवर का विशेष महत्व है तो घेवर का खाना और खरीदारी तो लाजिमी है लेकिन हद हो गई जब बाजारों में दोपहर के समय ही घेवर खत्म हो गया। शहर की ज्यादातर दुकानों पर घेवर दोपहर बाद ही निपट गया। घेवर की जबरदस्त बिक्री हुई। शहर में जो मिठाई की प्रमुख दुकानें हैं वहां ज्यादा भीड़ रही तथा सुबह से ही लोग घेवर खरीदने के उमड़ पड़े। गुरूवार को बड़ी मात्रा में घेवर की बिक्री हुई जिसका अनुमान लगाना भी मुश्किल है। कुछ दुकानों पर घेवर शेष था जो मिठाई के मामले में गुणवत्ता को लेकर गंभी...