दरभंगा, अक्टूबर 29 -- घनश्यामपुर। थाना क्षेत्र के दोहथा गांव में सोमवार की रात मोटर का तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। बताया जाता है कि तार जोड़ने के दौरान बिजली तार में सटने से उसे करंट लग गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए किरतपुर अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल आने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी। मृतक की पहचान दोहथा गांव निवासी दिनेश यादव के 40 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस कर्मचारी के रूप कार्यरत थे। छठ पूजा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर से अपने घर दोहथा आया थ...