गुड़गांव, अक्टूबर 7 -- गुरुग्राम। भोंडसी क्षेत्र में दोस्तों को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में चार युवकों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक दोस्त की हालत अभी गंभीर है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। गांव सहजावास निवासी संदीप ने पुलिस को बताया कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है। दो अक्टूबर की रात को अपने दोस्त रिठौज निवासी बीर सिंह के साथ वैगनार से किसी काम से जा रहे थे। भोंडसी में एक फार्म हाउस के समीप शौच करने के लिए कार को रोक दिया। आरोप है कि इस दौरान फार्म हाउस से चार युवक लोहे की राड़ और डंडे लेकर आए। इन्होंने उसे और बीर सिंह को बंधक बनाकर पीटना शुरू कर दिया। बीर सिंह को गंभीर चोट आई हैं। उसे इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में रैफर किया है। पुलिस ने इस मामले में गांव रिठौज निवासी बलजीत, प्रीत, हिमांशु और राजबीर क...