गिरडीह, दिसम्बर 24 -- गिरिडीह। दोस्त से बाइक मांगकर मोबाइल छिनतई की वारदात को अंजाम दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल सोमवार की देर शाम गिरिडीह-पचंबा मुख्य पथ पर नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह मवेशी अस्पताल के पास एक युवती पैदल अपने घर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी युवती से मोबाइल छिनतई कर भागने लगा। इसके बाद युवती ने हो-हल्ला मचाया तो स्थानीय लोग बाइक सवार का पीछा करने लगे और पचंबा थाना क्षेत्र के रेड चिल्ली रेस्टोरेंट के पास उसे पकड़ लिया। हालांकि वह भाग रहा अपराधी अपनी बाइक छोड़कर फरार होने में सफल रहा। इसके बाद सूचना पर पचंबा पुलिस पहुंची और बाइक को जब्त कर थाना ले गयी। पचंबा पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि बाइक पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी नाजिर अंसारी की है। तफ्तीश में पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि बा...