लखनऊ, जुलाई 3 -- लखनऊ। संवाददाता बंगला बाजार के भदरुख में गुरुवार शाम को दोस्त के साथ नहर में नहाने गया युवक डूब गया। दोस्त की सूचना पर आशियाना पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से नहर में खोजवाया पर उसका कुछ पता नहीं चला। बंगला बाजार निवासी जतिन यादव (22) चारबाग स्थित एक होटल में काम करता है। पिता जितेन्द्र यादव ने बताया कि गुरुवार शाम को जतिन काम कर घर आया था। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले करन के साथ नहर में नहाने गया था। करन ने बताया कि नहर से कुछ दूर शौच के लिए चला गया। तभी जतिन नहर में उतरकर नहाने लगा। इस बीच गहरे पानी में जाने से जतिन डूबने लगा। उसे डूबता देख शोर मचाया और घर आकर सूचना दी। भागकर लोग पहुंचे तब तक जतिन डूब चुका था। सूचना पर पहुचे पुलिसकर्मियों ने एसडीआरएफ की मदद से नहर में तलाश की पर जतिन का कुछ पता नहीं चला। इंस्पेक्टर आशियाना ...