आगरा, जुलाई 9 -- आगरा। एत्माद्दौला क्षेत्र में दोस्त के साथ जा रहे युवक की मोटर साइकिल रोक कर अज्ञात लोगों ने मारपीट कर दी। युवक के सिर में चोट आई है। धौरऊ खंदौली निवासी लोकेंद्र बधेल ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि वह दोस्त रामू के साथ सात जुलाई को रात्रि करीब 11 बजे चीनी के रोजा की ओर से रामबाग की ओर आ रहे थे। तभी अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक रोक ली। लाठी डंडों से मारपीट करना शुरु कर दिया। दोस्त मौका पा कर बच कर बाइक लेकर भाग गया। उनके सिर में चोट आई है। भीड़ इकट्टा होते देख आरोपित गाली गलौज देकर भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...