आगरा, अक्टूबर 28 -- साइबर क्राइम पुलिस ने दोस्त के साथ 2.30 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। सोमवार को साइबर क्राइम थाना के प्रभारी निरीक्षण रामकेश राजपूत ने बताया कि ढोलना के गांव तैयबपुर निवासी राजेश कुमार के साथ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी सिम पोर्ट कराकर दो लाख 50 हजार रुपये बैंक खाते से निकाल लिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बैंक खाते से रुपये निकालने वाले संदेश यादव व अवनीश यादव निवासी गांव नगला देवी जिला मैनपुरी को सोमवार की सुबह अहरौली फाटक से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से ठगी में प्रयोग हुए दो मोबाइल व 2310 रुपये नकद बरामद किए हैं। इस तरह की सिम ...