गुड़गांव, अगस्त 26 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने युवक का दोस्त बनकर उसे 53 हजार रुपए की चपत लगा दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में यूपी के गाजीपुर निवासी संदीप कुमार ने बताया कि दो अगस्त को उसके मोबाइल पर व्हाट्सऐप कॉल आई थी। कॉलर ने खुद को संदीप कुमार का दोस्त बताते हुए कहा कि वह ऑनलाइन रुपए भेज रहा है। इन रुपयों को उसके दोस्त के नंबर पर ट्रांसफर कर देना। रुपए ट्रांसफर करने के लिए कॉलर ने एक मोबाइल भी संदीप कुमार को भेजा। इसके बाद कॉल करने वाले एक 53 हजार रुपए का एक टेक्स मैसेज भी भेजा तो संदीप कुमार ने उसके द्वारा बताए गए नंबर पर 53 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब संदीप कुमार ने अपने बैंक खाते में बैलेंस जांच तो उसके खाते में रुपए नहीं आए थे। संदीप को अहसास हो गया कि उसके ...