गुड़गांव, दिसम्बर 18 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सोशल मीडिया पर भारतीय युवतियों से दोस्ती कर ठगी करने वाले नाइजीरियाई नागरिक को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मेडिकल वीजा पर भारत आया था। वीजा खत्म होने के बाद भी पिछले छह साल से दिल्ली में छिपकर रह रहा था। साइबर अपराध थाना (दक्षिण) में दर्ज शिकायत के अनुसार एक युवती की दोस्ती स्नैपचैट के माध्यम से युवक से हुई। युवक ने खुद को लंदन का निवासी बताया और पीड़िता से मिलने भारत आने का वादा किया। विश्वास जीतने के लिए आरोपी ने 23 नवंबर को उसे एक फर्जी फ्लाइट टिकट की फोटो भी भेजी। 24 नवंबर को आरोपी ने युवती को फोन किया और घबराते हुए कहा कि वह भारत पहुंच गया है, लेकिन उसके पास तय सीमा से अधिक नकद विदेशी मुद्रा (डॉलर) है। उसने बहाना बनाया कि कस्टम अधिकारी उसे अंदर नहीं आने दे रहे हैं और ...