लखनऊ, दिसम्बर 29 -- महानगर इलाके में रिवर फ्रंट पर गाली गलौज से गुस्साए युवक ने अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की मां की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र ने बताया कि शिवधाम बस्ती निवासी तनिष्क वर्मा व हसनगंज के जोशी टोला निवासी प्रिंस आपस में दोस्त थे। 27 दिसंबर की रात करीब एक बजे दोनों हनुमान मंदिर के पास रिवर फ्रंट पर थे। वहां तनिष्क ने प्रिंस से गालीगलौज शुरू कर दी। प्रिंस ने विरोध किया, लेकिन तनिष्क नहीं माना। बस इसी बात से आरोपी प्रिंस आग बबूला हो गया और उसने चाकू से हमला कर दिया। चाकू तनिष्क के पेट, सीने व हाथ पर लगा। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसने शोर मचाया तो आरोपी भाग न...