सोनभद्र, नवम्बर 1 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत त लालटॉवर बस्ती में शुक्रवार की शाम शराब के नशे में दोस्तों में हुई लड़ाई में एक दोस्त ने कुल्हाड़ी से हमला कर दूसरे को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। बुरी तरह घायल दोस्त को पुलिस ने संयुक्त चिकित्साल डिबुलगंज भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दारू के नशे में बबलू पुत्र सोनू कुल्हाड़ी से अपने दोस्त चंदन पर जान लेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम कौआनाला निवासी चंदन अपनी पत्नी के साथ लालटॉवर अपने दोस्त बबलू के घर गया था जहां शाम को बबलू, चंदन और चंदन की पत्नी तीनों ने ही जमकर दारू पी। दारू पीने दौरान ही दोनों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बबलू ने घर में रखी कुल्...