वाराणसी, नवम्बर 28 -- मिर्जामुराद, संवाद। खजुरी क्षेत्र में मंगलवार रात राजपुर (बिमौरी) निवासी आलोक कुमार सिंह पर हमले में मिर्जामुराद पुलिस ने किशोर समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें जगदीशपुर (चोलापुर) निवासी निखिल विश्वकर्मा, शिव राजभर और एक नाबालिग है। पूछताछ में सामने आया कि दोस्त की प्रेमिका पर टिप्पणी करने पर हमला किया गया था। आलोक फ्लिपकार्ड कंपनी का डिलीवरी बॉय है। आलोक आरोपी निखिल, शिव राजभर और किशोर तीनों दोस्त थे। निखिल को छोड़कर तीनों खजुरी स्थित फ्लिपकार्ट की शाखा में डिलीवरी बॉय का काम करते थे। घटना वाली रात आलोक निखिल विश्वकर्मा, शिव राजभर और किशोर के साथ खजुरी स्थित साइन सिटी के पास बैठकर बातचीत कर रहा था। बातचीत में निखिल ने अपनी प्रेमिका का जिक्र किया, जिस पर आलोक ने मजाक में कहा कि वह भी उसकी गर्लफ्रेंड से बात...