मोतिहारी, सितम्बर 29 -- अरेराज, निप्र। गोविन्दगंज पुलिस ने युवक राजकुमार की हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोहबरवा गांव का बीरा मुखिया व गुरहा गांव का सुधांशु कुमार है। कोहबरवा गांव का राजकुमार व आरोपी बीरा के बीच काफी गहरी दोस्ती थी। दोनों एक ही साथ काम करते थे,जिसके चलते राजकुमार का बीरा के घर आना जाना रहता था,इसी क्रम में राजकुमार के साथ बीरा की बहन का इश्क परवान पर चढ़ गया।जिसकी खबर लगने पर बीरा मुखिया ने राजकुमार की हत्या की योजना अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ बनाई। 21 सितंबर की रात बीरा ने अपने दोस्त राजकुमार को सुनसान जगह पर ले गया,जहां शराब पिलाने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...