गुड़गांव, जनवरी 16 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। महज 15 हजार रुपये के लेनदेन और बाइक हड़पने के लालच में एक दोस्त ने अपने ही साथी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने न केवल गला दबाया, बल्कि ब्लेड से गला और हाथों की नसें काटकर मौत के घाट उतार दिया। आठ जनवरी 2026 को थाना सेक्टर-10 पुलिस को सूचना मिली कि शनि मंदिर फायर ब्रिगेड (सेक्टर-37) के पीछे खाली जगह में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस ने सीन-ऑफ-क्राइम, एफएसएल और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स के साथ मौके का मुआयना किया। मृतक की पहचान उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर 27 वर्षीय फेसल इदरीसी निवासी कानपुर के रूप में हुई। शुरुआत में मृतक के पिता ने फेसल की पत्नी और मामा पर शक जताया था,...