नोएडा, सितम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर इकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के हल्दौनी गांव में बीते शुक्रवार हुई डिलीवरी ब्वॉय की हत्या के मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक अलीगढ़ के बिसारा गांव का रहने वाला जितेंद्र कुमार उर्फ विनय उर्फ टीटू एक कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। वह हल्दौनी गांव में उस्मान फार्म हाउस के पास किराये के मकान में अपने गांव के रहने वाले बचपन के दोस्त मुबारक के साथ रहता था। मुबारक भी डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। पुलिस के मुताबिक पांच सितंबर को जितेंद्र का शव उसके कमरे में पड़ा मिला था। इस मामले में जितेंद्र के भाई रवि ने उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सेक्टर ईकोटेक ती...