फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 27 -- नवाबगंज संवाददाता। थाना नवाबगंज के एक गांव निवासी एक युवक का थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी से लगभग दो वर्ष पूर्व दिल्ली प्रांत में रहकर सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क हो गया। उसी सोशल मीडिया से दोनों ने एक दूसरे को मोबाइल नंबर का आदान प्रदान किया। दोनों में फोन पर घंटों बातचीत होने लगी। बातचीत दोस्ती में बदल गई। लगभग तीन दिन पहले किशोरी दिल्ली से अपने गांव आई थी। शनिवार को किशोरी से मिलने युवक उसके गांव पहुंचा। युवक ने किशोरी को गांव से पहले ही एक खेत में बुलाया। दोनों खेत में बैठकर बात कर रहे थे तभी ग्रामीणों ने खेत को चारों तरफ से घेर लिया और दोनों को पकड़कर उनकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दोनों को थाने ले आई। एसआई गिरीश कुमार ने बताया कि किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर उसे घर भेज दिया गय...