लखनऊ, अक्टूबर 3 -- मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस का दावा आरोपी व पीड़िता के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग निगोहां, संवाददाता। थाना क्षेत्र में एक युवक अपनी परिचित युवती को बुलाकर अपने दोस्त के घर ले गया और वहां उसने दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी पीड़िता को गांव के बाहर छोड़कर भाग निकला। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। निगोहां क्षेत्र के किसान ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की रात उसकी बेटी का परिचित युवक गांव के बाहर आया। उसने फोन करके बेटी को बुला लिया और पड़ोस के गांव स्थित अपने दोस्त के घर ले गया। दोस्त के परिवार वाले निगोहां रामलीला देखने गए थे। इस बीच युवक ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसे लाकर गांव के बाह...