गाज़ियाबाद, दिसम्बर 20 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थाना क्षेत्र में कहासुनी के दौरान दोस्तों ने एक युवक का गला काटने का प्रयास किया। युवक का गले से खून बहता देखकर तीनों दोस्त मौके से भाग निकले। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 18 दिसंबर को अतुल यादव खोड़ा में अपने तीनों दोस्त निखिल, अभिषेक और दीपक के साथ मौजूद थे। यहां किसी बात पर तीनों आरोपियों ने अतुल के गले पर चाभी मारी थी और लहूलुहान देखकर वहां से भाग गए थे। एसीपी ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि करीब 10-12 दिन पहले अतुल का भी तीनों से झगड़ा और मारपीट हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...