गाजीपुर, नवम्बर 5 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित पक्का घाट पर बुधवार सुबह कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर दोस्तों के साथ नहाने आए भीमापर के राजापुर गांव निवासी एक युवक गंगा में डूब गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश कराई लेकिन पता नहीं चल सका। तलाश के लिए वाराणसी से एसडीआरएफ की टीम मंगाई गई है। थाना क्षेत्र के भीमापार चौकी के राजापुर गांव निवासी 20 वर्षीय टोनी विश्वकर्मा पुत्र अरविन्द विश्वकर्मा अपने परिवार संग महाराष्ट्र के पुणे में रहकर फर्नीचर का कार्य करता था। वह छठ पर्व पर पुणे से बीते 26 अक्तूबर को गांव दादा श्रीराम विस्वकर्मा के यहां आया था। टोनी बुधवार सुबह अपने दोस्त विनय, विकास, संदीप और पड़ोसी विजय संग सैदपुर स्थित पक्का घाट पर कार्तिक पूर्णिमा का स्नान करने आया था।...