नोएडा, अगस्त 21 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में रहने वाले युवक ने अपने दो दोस्तों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से सुल्तानपुर का रहने वाला आशीष आम्रपाली किंग्सवुड गोल्फ होम सोसाइटी में अपने दो दोस्तों के साथ रहता है। आशीष ने पुलिस को बताया कि दोनों दोस्त उसी के साथ एक ऑफिस में काम करते हैं। उसका रविवार को दोनों दोस्तों से ऑफिस की कुछ पुरानी बातों को लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है कि दोनों ने एक राय होकर उसे बुरी तरह पीटा। मारपीट में उसे चोट आई। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...