प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 6 -- सांगीपुर। उदयपुर के दर्रा गांव निवासी सत्यम मिश्र और सिलौधा के ऋषभ पांडेय दोस्त हैं। ऋषभ ने सत्यम से छह लाख रुपये उधार लिए थे। ऋषभ को वापस करने के लिए घर वाले रुपए नहीं दे रहे थे। दोनों चार फरवरी को घर से जिला मुख्यालय चले गए। वहां से सत्यम ने ऋषभ के मोबाइल से उसकी मां को फोन कर कहा कि हत्या के नियत से उसका अपहरण कर लिया है। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। ऋषभ की मां की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर दोनों को बुधवार शाम उदयपुर इलाके के रामपुर कसिह पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि घर वालों से रुपये लेने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...