कौशाम्बी, अक्टूबर 1 -- कनैली, संवाददाता। झांसा देकर दोस्तों ने बुलाया और जमकर पिटाई की। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के मकदूमपुर ढोकसहा निवासी अमित पुत्र राजेंद्र ने बताया कि 27 सितम्बर को उसके दोस्त लवलेश, विकास निवासी बैगवां फतेहपुर और सरोज निवासी हिसामबाद ने उसे धोखे से किलनहाई नदी के पास बुला कर लोहे की राड से पीट दिया। इससे पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं। थाना प्रभारी केके यादव का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...