बागपत, जुलाई 9 -- हरियाणा के कांवड़िया अपने दो दोस्तों की किड़नी खराब होने पर हरिद्वार से दंडवत कांवड़ लेकर दाहा गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। बताया कि उनके दो दोस्तों की किड़नी खराब है जिसके लिए भोले बाबा से प्रार्थना की उन्हें जल्द स्वस्थ कर दे,जबकि एक कावड़िया कबड्डी व बॉडी बिल्डिंग का नेशनल खिलाड़ी है। हरियाणा सोनीपत के नाहरी गांव निवासी कबड्डी के नेशनल खिलाड़ी अशोक दहिया व दीपक ने बताया कि उनके दो दोस्तों की किडनी खराब हो गई है। जो पिछले एक साल बीमार चल रहे है,जबकि एक दोस्त की तो डायलिसिस होने लगी है। जिन्हें स्वस्थ के लिए वे कांवड लाये हैं। विकास, अमन, दीपक शर्मा, विशाल, बंटी, हर्ष आदि ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर सहयोग कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...